Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांचक फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 4 विकेट से अपने नाम किया। आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) की इस जीत के हीरो विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया।

इन सबके अलावा एक और खिलाड़ी है, जिसने नीली जर्सी वाली टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मगर इस प्लेयर को लेकर कमेंटेटर ने ऐसी टिपण्णी कर दी, जिसके चलते पूरे इंटरनेट पर बवाल मच गया।

आरसीबी के इस खिलाड़ी को बोला गया कचरा

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

 

दरअसल, सोमवार को बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने यश दयाल को ‘कचरा’ बोल दिया। हालांकि, उनका सन्दर्भ के पिछले साल के प्रदर्शन से था। उन्होंने कहा कि ‘किसी का कचरा किसी के लिए खजाना है।’

आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने केकेकार के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई थी। इसके बाद यश को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और आईपीएल 2024 से ऑक्शन से पहले टीम से भी रिलीज़ कर दिया गया।

यह भी पढें: “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

पंजाब के खिलाफ यश ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Yash Dayal
Yash Dayal

पंजाब किंग्स के खिलाफ यश दयाल ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बल्लेबाजों की मददगार चिन्नास्वामी की पिच पर 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 10 रन खर्च किए। नई गेंद के साथ तो उनका स्पेल और भी बेहतर था, जिसके चलते मुरली कार्तिक ने उन पर ‘किसी का कचरा किसी के लिए खजाना’ कमेंट किया।

हालांकि, कार्तिक के यह कथन का इंटरनेट पर जमकर विरोध हुआ, खासतौर पर आरसीबी फैंस अपने गेंदबाजों को कचरा कहे जाने से बिलकुल खुश नहीं थे। ऐसे में आखिर में खुद फ्रेंचाइजी (Royal Challengers Bengaluru) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए यश दयाल को अपना खजाना बताकर बहस को खत्म किया।

यह भी पढ़े: “अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात 

"