This Player Who Is Performing Brilliantly In Ipl 2024 May Be Out Of Team India'S Squad For T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज एवं अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की चयन समिति बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर देगी। इस दौरान फैंस के बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है की भारतीय टीम के चयनकर्ता आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज को मेगा ईवेंट के स्क्वाड से बाहर रख सकते है। भारतीय बल्लेबाज आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

T20 World Cup 2024 से बाहर रह सकता है ये खिलाड़ी

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकते है। इस दौरान फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चयनकर्ता मेगा ईवेंट के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर रख सकते है।

IPL 2024 में बल्ले से बरपा रहे है कहर

Ipl 2024
Ipl 2024

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे है। शुरुआती मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे लेकिन अभी वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।

उन्होंने आईपीएल के मौजूदा संस्करण के 9 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 63.86 की औसत से 447 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले है। फैंस का यह मनाना है की शानदार प्रदर्शन के बाद भी इनके नाम की चर्चा टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड के लिए नहीं की की जा रही है।

यह भी पढ़ें ; “उसने जादू कर दिया..” हैदराबाद को 78 रन से रौंदने के बाद इन 2 खिलाड़ियों के हुए मुरीद हुए ऋतुराज गायकवाड़, बताया जीत का असली हीरो

शानदार रहा है T20 इंटरनेशनल करियर

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) के शानदार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अगर हम उनके आंकड़ो पर नजर डालें तो उनके आँकड़े बेहद शानदार रहे है। उन्होंने 19 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 17 पारियों में 35.71 की औसत से 500 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन की वजह से यह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चयन के लिए अपनी दावेदारी थोक रहे है।

यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: चेपॉक में खुली ऑरेंज आर्मी की पोल, चेज के नाम पर फिर निकली बल्लेबाजों की हवा, चेन्नई ने 78 रन से जीता मुकाबला

"