Know Where Paul Valthaty Is Living His Life Of Anonymity Now.
Know where Paul Valthaty is living his life of anonymity now.

Paul Valthaty: इंडियन प्रीमियर लीग ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने के लिए मंच प्रदर्शन किया है। यहां अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिल जाती है। मगर यह इतना भी आसान नहीं होता। आईपीएल के 17 वर्षों के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जिन्होंने अकेले के दम पर अपनी टीम को सफलता दिलाई, लेकिन ये सभी अपने करियर में सफल नहीं हुए। ऐसे में ही एक खिलाड़ी का नाम है पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty)। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और कैसे इसका करियर शिखर से धरातल तक पंहुचा।

CSK के खिलाफ मचाया था धमाल

Paul Valthaty
Paul Valthaty

आईपीएल 2011 में शानदार प्रदर्शन दिखा रही चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मोहाली के मैदान में पंजाब की टीम से हुआ। पीली जर्सी वाली टीम ने जाने पहचाने अंदाज में पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मगर इस मैच को जीतने के लिए पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के पास खास योजना थी।

गिलक्रिस्ट ने शॉन मार्श के स्थान पर एक ऐसे खिलाड़ी को ओपनिंग के लिए भेजा, जिससे क्रिकेट जगत अनजान था। मगर आज यह खिलाड़ी सीएसके की हार की वजह बनाने वाला था। इस खिलाड़ी का नाम था पॉल वल्थाटी(Paul Valthaty)।

यह भी पढ़ें : ‘उन्होंने क्या उखाड़ा….’ हार्दिक पांड्या पर सवाल उठाने वाले डिविलियर्स और पीटरसन पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, याद दिलाया खुद का प्रदर्शन

Paul Valthaty ने मचाया कहर

Paul Valthaty
Paul Valthaty

अपना डेब्यू मैच खेल रहे पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) ने सिर्फ 63 गेंदों पर 19 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120* रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस पारी ने वल्थाटी को रातों रात स्टार बना दिया। तमान क्रिकेट पंडित उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताने लगे। पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने भी उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होने योग्य करार दे दिया।

मगर उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वे केवल वन मैच वंडर बन कर रह गए और 2013 के बाद आईपीएल से गुम हो गए। लगातार चोटों ने उनका करियर काफी ज्यादा प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें : ‘हम हर बार शिकायत….’ आईपीएल 2024 में खत्म हुआ दिल्ली का सफर, लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत

अभी कहां है Paul Valthaty?

Paul Valthaty
Paul Valthaty

पॉल वल्थाटी एयर इंडिया में कार्यरत हैं। वे कंपनी के लिए घरेलू प्रतियोगिताओं में भी खेलते हुए नजर आ जाते हैं। इसके अलावा वल्थाटी मुंबई में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन भी करते हैं। वहीं, उनके करियर की बात करें, तो आईपीएल में पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) ने कुल 23 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 505 रन बनाए। इसमें एक शतक और दो अर्धशतकभी शामिल हैं।

"