दुनिया के लोकप्रिय खेलों की अगर बात करें तो क्रिकेट (Cricket) ने सबको पीछे छोड़ते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भले ही इसकी शुरुआत इंग्लैंड में हुई हो, मगर अब इस खेल को दुनिया के कोने-कोने में खेला जाता है। इसके विस्तार की एक सबसे बड़ी वजह है टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता। इसके अलावा क्रिकेट (Cricket) के मैदान में आए दिन कोई न कोई घटना होती है जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसी ही एक घटना बीते दिन इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप के दौरान हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
काउंटी क्रिकेट में अंपायर के साथ हुआ दिलचस्प हादसा

विश्वभर में अब क्रिकेट (Cricket) की लोकप्रियता का कुछ ऐसा आलम है कि बच्चा-बच्चा अब बड़े होकर क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। अब कोई भी देश ऐसा है नहीं है जहां क्रिकेट (Cricket) नहीं खेली जाती हो। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर हर रोज़ क्रिकेट से जुड़ी किसी न किसी दिलचस्प वाकये का वीडियो वायरल होता है। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल यह वीडियो इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप का है। इस मैच के दौरान एक घटना ने सबको हंस-हंस के लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। एक मैच के दौरान बल्लेबाज ने सामने की तरफ से शॉट खेला। गेंद बिल्कुल तीर की तरह सीधी नॉन-स्ट्राइक की तरफ गई। इस गेंद से बचने के लिए अंपायर उछल पड़े। हालांकि ऐसा करते हुए उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर औंधे-मुंह गिर पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
An unfortunate moment for the umpire 😂 #LVCountyChamp pic.twitter.com/5vbgeaYeXW
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) September 4, 2023