Gautam Gambhir Breaks Silence On Heated Argument Between Virat Kohli And Naveen Ul Haq

Gautam Gambhir : आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच हुए मुकाबले के दौरान आरसीबी की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच बहसबाजी देखने को मिली थी। मैच समाप्त होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भी विराट कोहली से बहस करते हुए दिखे थे। यह घटना की दिनों तक सुर्खियों में रही थी,अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पूरी घटना पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

आईपीएल 2023 में 1 नवंबर 2023 को लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हुए मुकाबले के दौरान आरसीबी की तरफ से खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले अफगनिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच मैच के दौरान ही कहासुनी हो गई थी। मैच समाप्त होने के बाद भी दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस बहसबाजी में शामिल दिखे। इस घटना को लेकर  गंभीर ने अब जाकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के जरिए बातचित करते हुए कहा की,,

“एक मेंटर  के रूप में, कोई भी आकर मेरे खिलाड़ियों पर हावी नहीं हो सकता है और मेरी धारणा बहुत अलग है। जब तक खेल चल रहा था, मुझे हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं था, लेकिन खेल खत्म होने के बाद, अगर कोई फिर भी मेरे खिलाड़ियों के साथ तीखी बहस करता है, तो मुझे उनका बचाव करने का पूरा अधिकार है,”

यह भी पढ़े,,RCB ने जिसे धक्का मारकर निकाला बाहर, उसे प्रीति जिंटा ने दिया सहारा, IPL 2024 ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

इस घटना को लेकर हुई थी खूब आलोचना

Gautam Gambhir And Virat Kohli
Gautam Gambhir And Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच हुई बहस के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी विराट कोहली के साथ बहस करते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद क्रिकेट जगत में इस घटना की खूब आलोचना हुई थी। यह पहला मौका नहीं जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हुई थी। इससे पहले दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2013 के दौरान भी आपस में भीड़ गए थे। अभी हाल ही में गौतम गंभीर का लीजेंड लीग क्रिकेट में पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत से भी बहस हुई थी, क्रिकेट जगत में खूब चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़े,,रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल-हार्दिक-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगी टीम इंडिया की कप्तानी, भारत को बना चुका है चैंपियन

"