Gautam Gambhir'S Disciple Took 5 Wickets In Vijay Hazare Trophy

भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) चल रहा है। इसमें अनुभवी से लेकर कई सरे युवा खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान खिंच रहे हैं। इसी क्रम में आज यानि 5 दिसंबर को ग्रुप बी में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे छत्तीसगढ़ ने 96 रन से अपने नाम किया।

छत्तीसगढ़ की इस शानदार जीत में लखनऊ सुपर जाइंट्स के पूर्व मेंटॉर गौतम गंभीर के चेले ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइव विकेट हॉल झटका। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

यह खिलाड़ी रहा छत्तीसगढ़ की जीत का हीरो

Mayank Yadav
Mayank Yadav

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखण्ड के सामने 275 रन का लक्ष्य खड़ा किया। उम्मीद थी कि दोनों टीमों के बीच कांटें की टककर देखने को मिलेगा। मगर ऐसा हुआ नहीं। आईपीएल में गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेल चुके मयंक यादव ने छत्तीसगढ़ के लिए गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और 5 विकेट झटके।

उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की और 4 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए। मयंक की घातक गेंदबाजी के चलते झारखण्ड की पूरी टीम 178 रन पर ढेर हो गई और छत्तीसगढ़ ने मैच 96 रन के बाद अंतर से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल

अब तक शानदार रहा है मयंक यादव का प्रदर्शन

Mayank Yadav
Mayank Yadav

21 साल के मयंक यादव ने अपने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत काफी अच्छी की है। उन्होंने अब तक खेले 9 लिस्ट ए मैचों में 12 विकेट झटके हैं। इसके अलावा वे एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें एक सफलता हासिल हुई।

वहीं, छत्तीसगढ़ बनाम झारखण्ड विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) मैच की बात करें, तो झारखण्ड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। छत्तीसगढ़ ने निर्धारित 50 ओवरों में शशांक सिंह (79) और हरप्रीत सिंह (68) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 274/8 का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में झारखंड की टीम पहले ही ओवर से विकेट खोने शुरू कर दिए और 40वां ओवर आते-आते पूरी टीम ऑलआउट हो गई। नाजिम सिद्दीकी टीम के उच्चतम रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। मगर वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। झारखण्ड की पूरी टीम लक्ष्य से 97 रन पहले 178 के स्कोर पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024

"