Harbhajan Singh Said Big Thing About Ms Dhoni In Ipl 2024

MS Dhoni : आईपीएल 2024 में 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउन्ड पर आमने-सामने थी। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सूपर किंग्स की टीम ने पंजाब किंग्स को उनके घर में मात दे दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुँचने की संभावनाएं अब और बढ़ गई है। हालांकि चेन्नई की जीत के बाद भी भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसको लेकर फैंस के बीच में खूब बातचीत हो रही है।

हरभजन सिंह ने MS Dhoni पर दिया बड़ा बयान

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में गत विजेता चेन्नई ने 28 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अपनी स्थिति और मजबूत की है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एमएस धोनी (MS Dhoni) बहुत नीचे आए, जिसे देखकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Habhajan Singh) पूरी तरह से भड़क गए। पूर्व दिग्गज स्पिनर के अनुसार नीचे बल्लेबाजी करने से धोनी अपनी टीम का नुकसान कर रहे है। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ते हुए यह भी बताया की वह इस तरह के फैसले का समर्थन नहीं करते है।

गोल्डन डक पर आउट हुए धोनी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पिछले वर्ष आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जिताने वाले भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) रविवार 5 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए है। धोनी पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल की धीमी यॉर्कर गेंद को समझने में नाकामयाब रहे, जिसके चलते उन्हे गोल्डन डक आउट होना पड़ा। आईपीएल इतिहास में पाँचवीं बार एमएस धोनी गोल्डन डक पर आउट हुए है।

यह भी पढ़ें : हमारे ड्रेसिंग रूम में हंगामा मचा हुआ है”, KKR ड्रेसिंग रूम में क्यों मची है अफरा-तफरी, श्रेयस अय्यर की इस हरकत से नाराज है खिलाड़ी

चेन्नई ने जीता एक और मैच

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य खेले गए मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) का नीचे बल्लेबाजी के लिए आना चर्चा का विषय बना रहा,वहीं चेन्नई के जीत की भी खूब बात हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 167 रन का स्कोर खड़ा किया,टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 43 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम केवल 139 रन बना सकी और मैच 28 रनों से हार गई।

यह भी पढ़ें : कभी सैलरी के नाम पर चिल्लर कमाते थे ये बॉलीवुड सितारे, आज है करोड़ों के मालिक, नाम जानकर आपको भी होगी हैरानी 

"