Hardik Pandya Reprimanded His Own Player
Hardik Pandya reprimanded his own player

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का 43वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर मेजबान दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। डीसी ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा टोटल स्कोर बोर्ड पर टांग दिया।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दिल्ली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख अपने ही गेंदबाजों को गली देते नजर आए।

Hardik Pandya ने खोया आपा

Hardik Pandya
Hardik Pandya

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में ही 92 रन ठोक दिए। टीम के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 78 रन, जबकि अभिषेक पोरल ने 21 रन का का योगदान दिया। हालांकि, इसके बाद मुंबई ने कुछ हद तक वापसी करते हुए मेजबानों के 2 विकेट झटके। हालांकि, 10 ओवर खत्म होने तक दिल्ली का स्कोर 128/2 हो चुका था और वे तेजी से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे। अपनी टीम के गेंदबाजों की इस तरह कुटाई होता देख हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी नाराज नजर आए और गुस्सा अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर फुट गया।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप 2024, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी 

हार्दिक ने अपने ही खिलाड़ी को दी गाली

Hardik Pandya
Hardik Pandya

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक होना कोई नई बात नहीं है। मगर अक्सर ये खिलाड़ी एक दूसरे के विपक्षी होते हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने ही टीममेट को फटकार लगाते हुए दिखाई दिए। इस वाकिए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कप्तान हार्दिक गुस्से से झुंझालते हुए देखा जा सकता है। वे अपने साथी खिलाड़ी को इस तरह पुकार रहे हैं, जैसे वे उन्हें गाली दे रहे हैं। इस वाकिए का वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।

ऐसा है मुकाबले का हाल

Dc Vs Mi
Dc Vs Mi

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो मेजबान दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 257/4 रन का स्कोर खड़ा किया, जो उनका आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। टीम के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने सिर्फ 27 गेंदों पर 84 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 48* (25) रन, शाई होप ने 41 (17) रन अभिष्क पोरल ने 36 (27) और कप्तान ऋषभ पंत ने 29 (19) रनों का योगदान दिया। वहीं, मुंबई के लिए ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने 1 – 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत होंगे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान, पूर्व क्रिकेट की भविष्यवाणी से सदमे में आए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

"