Hardik Pandya Will Be Removed From The Captaincy Of Mumbai Indians
Hardik Pandya will be removed from the captaincy of Mumbai Indians

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले सभी को हैरान करते हुए टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटा दिया। उनके स्थान पर गुजरात टाइटंस ने ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, मैनेजमेंट का यह दांव सही नहीं बैठे। हार्दिक की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन इस सीजन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट से हार्दिक पांड्या को शिकायत की है।

सीनियर खिलाड़ियों ने लगाई हार्दिक की शिकायत

Mumbai Indians
Mumbai Indians

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने मैनेजमेंट से हार्दिक पांड्या की शिकायत की है। उनका कहना है कि ड्रेसिंग रूम में पर्याप्त चर्चा नहीं होती है, जिसके कारण टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक मैच के बाद कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी डिनर के दौरान मिले थे, जिसमें रोहित, बुमराह और सूर्या भी शामिल रहे। इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व पर फोड़ा है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! घटिया हरकत बनी वजह, जानकर आप भी करेंगे अफसोस

Mumbai Indians ने दी सफाई

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उनकी टीम अभी भी नेतृव में परिवर्तन के दौरान से गुजर रही है और खिलाड़ी अब तक इसके आदी नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा,

“नेतृत्व परिवर्तन देखने वाली टीम के साथ ऐसी समस्याएं होती हैं। खेलों में ऐसा हमेशा होता रहता हैं।” उन्होंने साफ़ किया कि टीम किसी भी तरह का नेतृव संकट नहीं है।

बेहद लचर रहा है टीम का प्रदर्शन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इस सीजन खेले 12 मैचों में से केवल 4 जीते हैं और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वे आईपीएल 2024 (IPL 2024) से आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली पहली टीम हैं। उनका रन रेट -0.212 है और वे अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा की तारीफ कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने केएल राहुल के जख्मों पर छिड़का नमक, बोले – ‘तुम्हारा टाइम आने वाला है..’ 

"