Icc Fined Bangladesh For This Action In World Cup 2023

World Cup 2023: इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 7वां मैच खेला गया। धर्मशाला के ख़ूबसूरत मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 137 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अगुवाई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने 50 ओवरों में 364 रन जड़कर बांग्लादेश के फैसले को गलत साबित कर दिया।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हरी जर्सी वाली टीम 48.2 ओवर में 227 रन बनाकर ही सिमट गई। बांग्लादेशी टीम अभी इस हार से ही नहीं उबरी होगी कि आईसीसी ने उनके खिलाफ एक कड़ी सजा का ऐलान कर दिया है। आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिरी पूरा मामला क्या है।

आईसीसी ने बांग्लादेश की टीम को सुनाई कड़ी सजा

Shakib Al Hasan, World Cup 2023
Shakib Al Hasan

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम निर्धारित समय में अपने ओवर खत्म नहीं कर पाई और इसी के चलते उन पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया है। शाकिब की सेना तय समय से एक ओवर पीछे रह गई और इसी वजह से मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ द्वारा उन पर धाराएं सजा की धाराएं निर्धारित की दी गई हैं।

शाकिब अल हसन ने भी अपनी गलती मान ली है और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होगा। ऐसे में अब इस मामले में आगे कोई अन्य कार्रवाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खाता खोला, कमजोर टीम के खिलाफ धावा बोला, बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह रौंदा

क्या कहता है नियम?

इंग्लैंड से मिली हार के बाद बांग्लादेश को पड़ी दोहरी मार, Icc ने इस हरकत के लिए सुनाई बड़ी सजा 
Eng Vs Ban

आपको बता दें कि आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर रेट के अपराध से संबंधित नियम अनुच्छेद 2.22 के तहत आता है, जिसके अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में कम ओवर फेंकने पर कार्रवाई झेलनी होती है। समय से पीछे होने वाले प्रत्येक ओवर के आधार पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होता है। ऐसे में अगर बांग्लादेश की टीम निर्धारित समय से 2 ओवर पिछले होती, तो उन्हें मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माने के रूप में भरना होता।

यह इस वर्ल्ड कप का स्लो ओवर रेट से जुड़ा हुआ दूसरा मामला है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अपने पहले मैच के दौरान श्रीलंका ने तय समय में दो ओवर कम फेंके थे, जिसके चलते उनपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना ठोका गया था।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश

"