Icc Honored Ashwin For His Brilliant Performance Against England
ICC honored Ashwin for his brilliant performance against England

R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने भारत की तरफ से पांचों टेस्ट मैच खेले और सभी में इंग्लिश बल्लेबाजों का इम्तिहान लिया। अश्विन के शानदार प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया अंग्रेजों को 4 – 1 से चित करने में सफल रही।

अश्विन को अब उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग्स जारी की, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज की कुर्सी पर कब्ज़ा जमा लिया है।

टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने R Ashwin

R Ashwin
R Ashwin

37 साल के रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किए थे, जिसके बाद वे टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अन्य भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर नंबर एक का तमगा हासिल किया है। उनके खाते में अब 870 रेटिंग अंक हैं।

अश्विन के अलावा कुलदीप यादव को भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है। वे 15 स्थानों की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। वे पहले से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेज़लवुड 847 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

रोहित और जायसवाल को भी फायदा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फल मिला है। हिटमैन को 5 स्थान टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 5 पायदानों का फायदा हुआ है और वे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेने वाले विराट कोहली को एक पायदान का और नुकसान हुआ है और अब वे 9वें स्थान पर हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म 768 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन 859 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

"