If-Team-India-Loses-In-The-T20-World-Cup-2024-Then-These-Players-May-Be-Out-Of-The-Team

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस मेगा ईवेंट को लेकर फैंस यह उम्मीद कर रहे है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतकर आईसीसी खिताब जीतने के इंतजार को समाप्त कर सकती है। इस दौरान फैंस के बीच भारतीय टीम के दो दिग्गज क्रिकेटरों को लेकर फैंस के बीच चर्चा हो रही है। फैंस के अनुसार मेगा ईवेंट में टीम इंडिया (Team India) को हार मिलती है तो इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया से हमेशा के लिए पत्ता कट जाएगा

T20 World Cup 2024 में मिली हार तो बाहर होंगे ये खिलाड़ी?

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

टीम इंडिया (Team India) के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का स्क्वाड का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है। टीम में जहां ऋषभ पंत को कमबैक मिला है, तो संजू सैमसन को भी विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया। आईपीएल में कोहराम मचा रहे शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या के साथ ऑलराउंडर की भूमिका के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। वहीं, सालों बाद युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह की काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऐसे में स्क्वॉड आने के बाद फैंस के बीच यह चर्चा चलने लगी है की यदि वेस्टइंडीज एवं अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक जाती है तो इस स्थिति में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट से टीम इंडिया से पत्ता हमेशा के लिए कट सकता है।

यह भी पढ़ें : “हमारे बल्लेबाज़ों ने…” KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से लाल हुए ऋषभ पंत, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

फैंस को है Team India के इन खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीद

Team India
Team India

अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के फैंस बड़ी उम्मीद लगाए बैठे है। फैंस को यह उम्मीद है की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताने में अपनी शानदार भूमिका निभाएंगे। दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर से की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कभी अनुष्का शर्मा के घर में काम करती थी परिणीति तोपड़ा, विराट कोहली की पत्नी पूरा दिन लेती थी काम, बाद मैं ऐसे बन गईं को-स्टार

"