Ilt20 Sam Billings Took A Stunning Catch Jumped Several Feet In The Air Video Went Viral

ILT20: यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में बीते दिन दुबई कैपिटल्स और गल्फ जायंट्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस (ILT20) मैच की अगर बात करें तो कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जायंट्स ने 8 गेंद रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गल्फ जायंट्स की बल्लेबाजी के दौरान कैपिटल्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने एक दर्शनीय कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सैम बिलिंग्स ने लपका हैरतअंगेज कैच

Sam Billings
Sam Billings

दुबई कैपिटल्स और गल्फ जायंट्स इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में आमने-सामने थी। इस मैच के दौरान एक दर्शनीय कैच देखने को मिला। ये कैच लिया दुबई कैपिटल्स और इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल गल्फ जायंट्स की बैटिंग के दौरान जेम्स विंस ने हवा में ऊंचा शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े बिलिंग्स ने हवा में उछलकर एक हाथ से ही गेंद को लपक लिया। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कहीं उनका पांव सीमा रेखा को न छुए। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह फैल गया।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने किया बड़ा ऐलान, युवाओं को मौका देने के लिए IPL से लिया संन्यास

गल्फ जायंट्स ने दुबई कैपिटल्स को दी शिकस्त

शनिवार 27 जनवरी को इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स और गल्फ जायंट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और दुबई कैपिटल्स के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा। उनकी तरफ से सिकंदर रजा ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने आई गल्फ जायंट्स को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 18.4 ओवर में ही इसे हासिल कर, मुकाबला 3 विकेटों से अपने नाम कर लिया।

5 कारण क्यों RCB की टीम इस बार भी नहीं जीत पाएगी IPL की ट्रॉफी, पिछले 16 सालों से चली आ रही ये सेम समस्याएं

"