Big Blow For The Team Before First T20 Against Afghanistan Star Player Ruled Out Due To Injury

IND vs AFG: बुधवार 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमें जीत के साथ श्रृंखला का आगाज करने को बेताब होगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को देखते हुए यह (IND vs AFG) सीरीज दोनों के लिए बेहद अहम है। यही वजह है कि दोनों के स्क्वॉड में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद कांटे की टक्कर का रहने वाला है। हालांकि इस बड़े मैच से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम का एक धाकड़ क्रिकेटर चोट के चलते पूरी श्रृंखला से ही बाहर हो गया है।

दोनों टीमों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा संघर्ष

Ind Vs Afg
Ind Vs Afg

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम 11 जनवरी से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। आपको बता दें कि पहले यह सीरीज 2023 में खेली जानी थी, मगर विश्व कप 2023 के व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 2024 के लिए स्थगित कर दिया था। बता दें कि अब तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में व तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बौंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

टीम का धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

Ind Vs Afg
Ind Vs Afg

तमाम क्रिकेट फैंस के लिए आने वाला समय काफी शानदार रहने वाला है। दरअसल 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट की धाकड़ टीमों में से एक हैं। ऐसे में जब इन दोनों की भिड़ंत होगी, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा। हालांकि इस मैच से पूर्व अफगान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह किसी और प्लेयर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जाएगा।

 

IPL 2024 में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, अगले सीजन इस टीम के बनेंगे कप्तान

"