Ind Vs Aus U19 Australia Defeated India In The Final Of Icc World Cup Twice Within 3 Months

IND vs AUS U19: साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा अंडर-19 विश्व कप बीते दिन समाप्त हो गया। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19) का आमना-सामना हुआ। इस मैच को कंगारू टीम ने 79 रनों से जीत लिया। साथ ही उन्होंने विश्व कप का खिताब भी अपने नाम कर लिया। तीन महीनों के भीतर यह तीसरा मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न केवल टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में पराजित किया, बल्कि 140 करोड़ से ज्यादा लोगों का दिल तोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले पिछले साल सीनियर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के भी फाइनल में उन्होंने भारत को मात दी थी। वहीं इस मैच के दौरान दोनों पारियों का क्या रहा हाल, आइए विस्तार से जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का ऐसा रहा लेखा-जोखा

Ind Vs Aus U19
Ind Vs Aus U19

अंडर-19 विश्व कप 2024 में बीते 11 फरवरी को टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच की अगर बात करें तो सिक्का उछला और ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले खेलने उतरी इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने अपना पहला विकेट महज 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। हालांकि इसके बाद हैरी डिक्सन (42), ह्यूज विबजेन (48), हरजास सिंह (55) और ओलिवर पिके (46) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट, बल्ले से लगता है लंबे-लंबे छक्के

टीम इंडिया को एक और फाइनल में मिली शिकस्त

Ind Vs Aus U19
Ind Vs Aus U19

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19) द्वारा जीत के लिए मिले 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी महज 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मुशीर खान 22 रन, कप्तान उदय सहारण 8 रन, सचिन दास 9 रनों का न्यूनतम योगदान देकर कंगारू गेंदबाजों के शिकार बने। आखिर में मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेलकर भारत की मैच में वापसी कराने की कोशिश की, मगर वह इसमें नाकाम रहे। आखिर में टीम इंडिया महज 174 रन बनाकर मुकाबला हार गई। वहीं जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक और आईसीसी ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"