Sarfaraz Khan'S Brother Played Stormy Innings In Asia Cup
Sarfaraz Khan's brother played stormy innings in Asia Cup

IND vs BAN: इस समय अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup 2023) खेला जा रहा है। अगले साल जनवरी में खेले जाने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट को काफी अहम माना जा रहा है। टीम इंडिया का प्रदर्शन इस मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है।

आज यानि 15 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) वे दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमे भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, सरफराज खान के भाई मुशीर खान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत फाइटिंग टोटल खड़ा करने में सफल रहा है आइये आपको मुशीर की पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

IND vs BAN: मुशीर खान ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

Musheer Khan
Musheer Khan

दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेले गए इस मैच (IND vs BAN) में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय बल्लेबाज शायद इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे और उनके लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। 15.5 ओवर तक भारत का स्कोर 6/61 हो गया। लग रहा था भारत 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगा।

मगर मुशीर खान ने मुरुगन अभिषेक के साथ बढ़िया साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 के करीब पंहुचा दिया। मुशीर ने मुश्किल समय में 61 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी। जिसकी बदौलत टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने फाइटिंग टोटल खड़ा करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने नंबर-3 पोजीशन के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर

IND vs BAN: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

मुशीर के अलावा मुरुगन अभिषेक ने भी 62 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसके चलते नीली जर्सी वाली टीम बांग्लादेश के सामने 189 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने भी बांग्लादेश को कुछ शुरूआती झटके दिए हैं। राज लिम्बानी ने पारी के पहले ही ओवर में जीशान आलम को चलता कर दिया।

इसके बाद चौधुर मोहम्मद रिज़वान भी जल्दी ही आउट हो गए। आशिकुर रहमान शिबली भी केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मगर अरिफुल इस्लाम (63*) और अहरार अमीन (36*) क्रीज पर डटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक 33 ओवर के बाद बांग्लादेश अंडर 19 का स्कोर 132/3 है और उन्हें जीत के लिए 58 रनों की दरकार है।

यह भी पढ़ें: “इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना” टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

"