Ind Vs Eng Shubman Gill Century Helped India Put A Big Total Against England
IND vs ENG Shubman Gill century helped india put a big total against England

IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई है। इस मैच की अगर बात करें तो तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड (IND vs ENG) ने दूसरी पारी में स्टंप्स के समय तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। बता दें कि भारत की दूसरी पारी 255 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उनकी ओर से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 104 रनों की पारी खेली। मेहमान टीम को दूसरी पारी में जीतने के लिए 399 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला। आइए विस्तार से तीसरे दिन के खेल का पूरा हाल जानें।

शुभमन गिल रहे भारत की दूसरी पारी के हीरो

Shubman Gill
Shubman Gill

केरल के विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए थे। उनकी कुल बढ़त 143 रनों की थी। दूसरे दिन उनकी पारी लड़खड़ा गई। रोहित शर्मा 13 रन तो वहीं यशस्वी जयसवाल 17 रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर ने 29 व रजत पाटिदार ने 9 रनों का योगदान दिया। हालांकि इनके बीच शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना तीसरा टेस्ट शतक ठोका। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 45 रन बनाए। इन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टली ने 4 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन और विराट कोहली को भी पछाड़ा

इंग्लैंड के सामने जीत के लिए नामुमकिन लक्ष्य

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

शुभमन गिल के शतक की बदौलत टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के सामने एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। बता दें कि मेहमान टीम को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 399 रन बनाने हैं। इसके जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर ताबड़तोड़ ही रही। उनकी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए विस्फोटक अंदाज में 50 रन जोड़े। डकेट 28 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। उनके बाद नाईट वॉचमैन के रूप में रेहान अहमद खेलने उतरे। इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 67 रन था। जैक 29 तो रेहान 9 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 332 रन चाहिए।

गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन गया है टीम इंडिया पर बोझ, लेकिन चाहकर भी टीम से बाहर नहीं कर सकते कोच द्रविड़

"