Ind Vs Pak India And Pakistan Will Clash In The Year 2024 Under These Big Events Know Date Venue

IND vs PAK: क्रिकेट जगत में दो देशों की प्रतिद्वंदिता काफी मशहूर है। ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ होती हैं, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का देखने को मिलता है। यही नहीं, इस दौरान रोमांच अपने चरम पर होता है तथा फैंस दांतो तले ऊंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के टक्कर की, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार रहता है। ये दोनों ही टीमें साल 2023 में तीन बार आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा इसमें भारी रहा था। वहीं अब साल 2024 में भी इन दोनों की आपस में भिड़ंत होने जा रही है।

2023 में 3 बार हुई थी IND vs PAK की टक्कर

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) जब भी मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरती है, तो दर्शकों को एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला देखने को मिलता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच राजनीतिक मतभेदों का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलता है जहां खिलाड़ियों के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल रहता है। बता दें कि साल 2023 में इन दोनों टीमों के बीच कुल तीन बार टक्कर हुई थी।

दो बार एशिया कप 2023 में और एक बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दोनों भिड़े थे। तीन में से दो बार टीम इंडिया ने बाजी मारी। एशिया कप का लीग मैच बारिश में धुलने के बाद भारत ने सुपर स्टेज में पाक टीम को 228 रनों से पराजित किया। वहीं विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पड़ोसियों को 7 विकेट से धूल चटा दी थी।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने 2024 के पहले ही दिन किया संन्यास का ऐलान!, इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की जिम्मेदारी

2024 में इस दिन होंगी दोनों टीमें आमने-सामने

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

साल 2024 में भी क्रिकेट का रोमांच कई गुना बढ़ने वाला है। क्रिकेट जगत की दो धाकड़ टीमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर आमना-सामना होने वाला है। दरअसल ये दोनों टीमें साल 2012 के बाद से केवल आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही एक दूसरे के साथ मैच खेलती है। उसी के तहत ये दोनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ेंगी। यह महामुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हो सकता है। 8 या 9 जून को इस मुकाबले के खेले जाने की संभावना है। इस साल भारत-पाक एक ही बार टकराएगी।

डेविड वॉर्नर ने नही लिया ODI से संन्यास, इस वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे, खुद किया कंफर्म

"