Ind Vs Pak Match Can Be Held At This Place In T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : आईसीसी का अगला टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में जून 2024 में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने अ रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें 20 देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण में एक ही ग्रुप में रहने की संभावना है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान मैच किस वेन्यू पर खेल जा सकता है इसको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है।

इस जगह खेला जा सकता है भारत-पाक मैच

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बने स्टेडियम में आयोजित किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शहर में लगभग 7 लाख भारतीय और 1 लाख पाकिस्तानी मूल के लोग रहते है। न्यूयॉर्क में स्थित इस स्टेडियम में 34000 दर्शकों के बैठने की क्षमता मौजूद है, इस बड़ी क्षमता वाले स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 का एक बाद हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछली बार टी20 विश्व कप 2022 में दोनों देशों के बीच मेलबर्न में मुकाबला हुआ था,जहां विराट कोहली (Virat Kohli) की अविस्मरणीय पारी के बाद भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था।

यह भी पढ़े,,“इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना” टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

इस फॉर्मेट में होगा T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

अगले साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 20 देशों के बीच मैच खेला जाएगा। 5-5 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाइ करेंगी।

सुपर 8 में दो ग्रुप में टीमें भिड़ेंगी और प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीम सेमीफाइनल खेलेंगी और सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच खिताबी जंग खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम ग्रुप स्टेज में एक साथ एक ग्रुप में खेल सकती है। पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी,जबकी पाकिस्तान की टीम में फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।

यह भी पढ़े,,कुलदीप ने रचा इतिहास, तो सूर्या ने रोहित-विराट को दी मात, SA vs IND तीसरे T20 में बने 14 बड़े रिकॉर्ड

"