ICC T20 Ranking: टीम इंडिया इस समय अपने घर में अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेल रही है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसे मेजबान टीम जीत चुकी है। वहीं सीरीज का अंतिम मैच 17 जनवरी बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश तीसरा टी20 जीतकर अफगान टीम का 3-0 से सफाया करने की होगी। इस सीरीज में उनकी टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में उनके लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसका फायदा उन्हें आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भी मिला है। आइए विस्तार से जानते हैं।
ICC T20 Ranking में इस युवा बल्लेबाज का धमाल
आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी की है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इसमें लंबी छलांग लगाई है। उनमें से एक यशस्वी जयसवाल का भी नाम शामिल है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के विरुद्ध दूसरे टी20 में 34 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 68 रन ठोके। इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में भी पहुंचा और अब वह सात स्थान की छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 661 रेटिंग प्वॉइंट के साथ 9वें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं मिस्टर 360 कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जिनके 869 अंक हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन फिफ्टी जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 763 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – करोड़ों के घोटाले में फंसे एमएस धोनी, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गेंदबाजी में इस धाकड़ का दिखा ICC T20 Ranking में जलवा
बल्लेबाजी के इतर गेंदबाजी रैंकिंग की अगर बात करें तो भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाएं हाथ का यह ऑफ स्पिनर अब टॉप-5 में आ गया है। उनके अब 667 अंक हो गए हैं और वह पाचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। यह उनकी करियर की बेस्ट टी20 रैंकिंग है। बता दें कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में कुल 4 विकेट हासिल किए। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 666 प्वॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस सूची में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशिद नंबर वन बॉलर बन गए हैं। उनके अब 726 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं।