Indian-Team-Announced-For-Asia-Cup-2023-These-5-Players-Including-Ishan-Gil-Were-Out

परिवर्तन के दौर से गुजर रही भारतीय टीम (Team India) में आए दिन नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बीसीसीआई अपने तमाम युवा खिलाड़ियों को मौका देकर टेस्टिंग कर रही है। इसका कारण विश्वकप को भी बताया जा रहा है, आगामी विश्वकप के लिए कौन सा खिलाड़ी बेस्ट रहने वाला है। यह भी जानना इस परिवर्तन का हिस्सा है, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेना है। जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया श्रीलंका रवाना होने वाली है। वहीं अब बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Team India Man
Team India Man

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि यही वह टूर्नामेंट है जिसे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है। इस टूर्नामेंट के बाद भारत की टीम सीधा विश्व कप खेलने उतरने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया में किस खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं होगी, इसका निर्णय एशिया कप की परफॉर्मेंस ही करने वाली है।

लेकिन बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट से पहले ही मान लिया है कि ईशान किशन और शुभमन गिल विश्वकप के लिए तैयार नहीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद यही है कि इन्हें विश्वकप से भी बाहर कर दिया जाएगा। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ 5 अन्य खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई ने बाहर किया है। इस लिस्ट में कुछ अनुभवी क्रिकेटर भी शामिल है, जिन्होंने टीम को कई मुकाबले भी जिताए हैं।

आईपीएल के 4 खिलाड़ियों को मौका

Ipl Star
Ipl Star

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 4 आईपीएल के स्टार खिलाड़ी दिए हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपनी छाप छोड़ी थी और अभी भी इनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। अब देखना यह है कि एशिया कप में यह चारों खिलाड़ी क्या कमाल दिखाते हैं, इसमें रिंकू सिंह, शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड का भी नाम शामिल है।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

 

इसे भी पढ़ें:- भारतीय खिलाड़ी ने अपने ही देश से की गद्दारी, चुपके से ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ शामिल, अब वर्ल्ड कप 2023 में उगलेगा जहर

आप और कोहली क्यों नहीं खेल रहे टी20 मैच? रोहित शर्मा ने खुद राज से उठाया पर्दा

"