Indonesia Won The Match Against Cambodia Even After Not Playing A Ball, Cricket Fans Were Surprised

Cricket: क्रिकेट के सदियों पुराने इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे। मगर आज भी इस खेल में अक्सर नए नए कीर्तिमान देखने को मिलते हैं। कई रिकॉर्ड देख लोग सलाम ठोकते हैं, जबकि कइयों को देख हैरत में पड़ जाते हैं। आज हम रिकार्ड्स की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट (Cricket) जगत में एक ऐसा कारनामा हुआ है, जिसे आज से पहले कभी नहीं सुना गया।

जी हां, एक टीम ने बिना एक भी गेंद खेले मुकाबले को जीत कर अनोखा कारनामा करके दिखाया है। आइए आपको बताते हैं कि किस टीम ने और कैसे इस असंभव को संभव करके दिखाया है?

बिना भी एक भी गेंद खेले जीत गई टीम

Cricket
Cricket

दरअसल, इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए मैच का परिणाम देख पूरा क्रिकेट (Cricket ) जगत हैरान है। 23 नवंबर को खेले गए इस मैच में कंबोडिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। तभी 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने इस मैच को इतिहास के पन्नों पर अमर कर दिया।

हुए कुछ यूं कि इंडोनेशिया के गेंदबाज धनेश शेट्टी ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर कंबोडिया के बल्लेबाज लुकमान बट्ट के खिलाफ विकेट की अपील की, जिसे अंपायर द्वारा स्वीकार कर आउट करार दे दिया गया। मगर लुकमान और नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को यह फैसला हजम नहीं हुआ और उन्होंने इसका विरोध किया। इतना ही नहीं, जब अंपायर ने अपना फैसला बदलने से इंकार कर दिया, तो कंबोडिया के दोनों बल्लेबाज मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी KKR, सालों से टीम पर बने हुए हैं बोझ, अब निकाले जाएंगे बाहर

इंडोनेशिया को घोषित किया गया विजेता

Cambodian Cricket Team
Cambodian Cricket Team

अंपायर के द्वारा समझाने के बावजूद कंबोडिया के बल्लेबाज मैदान पर नहीं आए। इसके बाद पूरी कंबोडिया की टीम ने ही खेलने से इंकार कर दिया और मैच रेफरी ने इंडोनेशिया को मैच का विजेता घोषित कर दिया। इस तरह से इंडोनेशिया की टीम ने एक भी गेंद खेले बिना ही मैच जीत कर रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।

आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही इंडोनेशिया ने 6 मैचों की टी20 सीरीज को 4-2 से जीत लिया। पहला मैच इंडोनेशिया को 7 विकेट से जीता। उसके बाद दूसरे टी20 मैच को भी इंडोनेशिया ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से अपने नाम किया। तीसरे टी20 मैच में कंबोडिया ने वापसी की, लेकिन चौथे टी20 में एक बार इंडोनेशिया ने 104 रनों से कंबोडिया को हरा दिया। पांचवा मैच एक बार फिर कंबोडिया ने 7 विकेट से जीता था। मगर आखिरी मुकाबले में इंडोनेशिया को बिना ज्यादा मेहनत के ही जीत मिल गई और सीरीज को 4-2 से जीत ली।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की टीम RCB ने IPL 2024 जीतने के लिए बनाया प्लान, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को सबसे पहले किया बाहर

"