Punjab Kings Beat Kolkata Knight Riders By 8 Wickets
Punjab Kings beat Kolkata Knight Riders by 8 wickets

KKR vs PBKS: शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का (IPL 2024) 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेला गया, जिसे पंजाब ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 261/6 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसे पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में ही चेज कर डाला। यह टी20 इतिहास का सबसे सफल रन चेज है। साथ ही इस मुकाबले में 42 छक्के लगे, जो आज तक खेले गए किसी भी आईपीएल मैच में सबसे अधिक हैं। इसके अलावा इस मैच की दोनों पारियों में मिलकर 37 चौके और 42 छक्के लगे। आइये आपको कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

KKR vs PBKS: कोलकाता ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Kkr Vs Pbks
Kkr Vs Pbks

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह निर्णय पहली नजर में सही नहीं लगा। मेजबान कोलकाता ने स्कोरबोर्ड पर 250+ रन टांग दिए। केकेआर की तरफ से जो भी मैदान पर उतरा, उसने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की।

फिल साल्ट ने 6 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 75(37) रन, सुनील नरेन ने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71 (32) रन और वेंकटेश अय्यर ने 39 (23) रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा आंद्रे रसल और कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी क्रमशः 24 (12) एवं 28 (10) की आतिशी इनिंग दिखाई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इन 2 दोस्तों को बाहर करने का रोहित-द्रविड़ ने बनाया मन, IPL 2024 में हो रहे हैं फ्लॉप साबित 

KKR vs PBKS: पंजाब के बल्लेबाजों ने मचाया तहलका

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

कोलकाता से मिले 262 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को तूफानी शुरुआत की जरुरत थी और उन्होंने ऐसा ही किया। पावरप्ले में ही टीम ने 93 रन जोड़ लिए। हालांकि छठे ओवर में प्रभसिमरन सिंह के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वे 20 गेंदों पर 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गए।

मगर इसके बाद जॉनी बेयरस्टो मैदान पर उतरे और उन्होंने पहले ही ओवर से केकेआर के गेंदबाजों की कुटाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने 48 गेंदों पर 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 108* रन बनाए। उनके अलावा शशांक सिंह ने भी सिर्फ 28 गेंदों पर 8 छक्कों और 2 चौकों की सहायता से 68* रन की नॉट आउट पारी खेली और पंजाब को केवल 18.4 ओवर में ही ऐतिहासिक जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय! IPL 2024 में कटवा रहे हैं भारत की नाक 

"