Rajasthan Royals Beat Kolkata Knight Riders By 2 Wickets
Rajasthan Royals beat Kolkata Knight Riders by 2 wickets

KKR vs RR: मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 31वां मैच खेला गया, जिसे राजस्थान ने 2 विकेट से अपने नाम किया। यह राजस्थान की इस सीजन खेले 7 मैचों में छठी जीत है। वहीं, कोलकाता को 6 मैचों में दूसरी जीत का सामना करना पड़ा है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में मेजबान केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के तूफानी शतक की बदौलत मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। आइये आपको इस मैच की पूरी जानकारी देते हैं।

KKR vs RR: कोलकाता ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Sunil Narine
Sunil Narine

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय जड़ा सही साबित नहीं हुआ। उन्होंने कोलकाता को 21 रन के स्कोर पर पहला झटका दे दिया था। मगर सुनील नरेन और अङ्गकृश रघुवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इस विकेट को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

सुनील ने 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, युवा बल्लेबाज अङ्गकृश रघुवंशी ने 18 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन और रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 1 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों योगदान दिया। दूसरी तरफ राजस्थान के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2 – 2 विकेट हासिल किए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

KKR vs RR: जोस बटलर ने जड़ा तूफानी शतक

Jos Buttler
Jos Buttler

कोलकाता से मिले 224 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। गुलाबी जर्सी वाली टीम ने पावर प्ले में ही 76 रन जोड़ लिए। वहीं, 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचा गया है। हालांकि, लगातार गिरते विकेट के कारण बीच के ओवर में राजस्थान की रन गति कम हो गई।

मगर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 107 रन की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस दौरान बटलर के बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 19(9) रन, कप्तान संजू सैमसन ने 12(8) और रियान पराग ने 34 (14) रन का योगदान दिया। यह राजस्थान की आईपीएल इतिहास की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी रन चेस है।

यह भी पढ़ें: ‘नया मालिक….’ RCB का शर्मनाक प्रदर्शन देख दिग्गज खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, फ्रेंचाइजी बेचने के लिए BCCI से लगाई गुहार

"