Rajasthan Royals Beat Lucknow Super Giants By 7 Wickets
Rajasthan Royals beat Lucknow Super Giants by 7 wickets

LSG vs RR: रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच खेला गया। इस मैच को गुलाबी जर्सी वाली टीम ने एक तरफाअंदाज में 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही राजस्थान आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 196/5 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे राजस्थान ने एक ओवर शेष रहते और केवल 3 विकेट के नुकं पर चेज कर लिया। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

LSG vs RR: लखनऊ ने खड़ा किया अच्छा टोटल

Kl Rahul
Kl Rahul

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इसके बाद मेजबान लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Gaints) ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/5 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। लखनऊ 15 ओवर के बाद 150 रन बना चुकी थी। लग रहा था कि वे आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए आखिरी 5 ओवर में केवल 46 रन खर्च किए।

मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान केएल राहुल ने खेली। उन्होंने 48 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। दीपक हूडा ने भी 31 गेंदों पर 50 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा आयुष बडोनी (18*) और क्रुणाल पांड्या (15*) ने भी अच्छा योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप 2024, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी 

LSG vs RR: राजस्थान ने आसानी से हासिल की जीत

Sanju Samson
Sanju Samson

राजस्थान रॉयल ने लखनऊ से मिले 197 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जोस बटलर (34) और यशस्वी जायसवाल (24) ने टीम को जबदरस्त शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद राजस्थान ने 3 विकेट जल्दी – जल्दी गंवाएं। मगर फिर कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए केवल 62 गेंदों पर 121 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।

संजू ने 33 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 71* रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 52 रन की नॉट आउट इनिंग खेली। वहीं, रियान पराग ने भी इस चेज में 14 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत होंगे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान, पूर्व क्रिकेट की भविष्यवाणी से सदमे में आए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

"