Gujarat Titans Beat Punjab Kings By 3 Wickets
Gujarat Titans beat Punjab Kings by 3 wickets

PBKS vs GT: आईपीएल 2024 में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया, जिसे गुजरात ने 3 विकेट से अपना नाम किया। जीटी के लिए इस सीजन यह तीसरी जीत है, जबकि पंजाब को बैक टू बैक चौथी और कुल पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।

मेजबान पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142/10 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आइये आपको इस मतकज के विस्तार से जानकारी देते हैं।

PBKS vs GT: सस्ते में ढेर हुई पंजाब किंग्स

Pbks Vs Gt
Pbks Vs Gt

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शायद उनके बल्लेबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। प्रभसिमरन ने 21 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली।

उनके अलावा हरप्रीत बरार ने 29 (12), कप्तान सैम करन ने 20 (19), हरप्रीत सिंह ने 14 (19) और जितेश शर्मा ने 13 (12) रन का योगदान देकर लाल जर्सी वाली टीम को 20 ओवर के बाद 142 के स्कोर तक पहुंचाया।

गुजरात के लिए साई किशोर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा नूर अहमद और मोहित शर्मा को 2 – 2 एवं राशिद खान को एक सफलता मिली।

यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात

PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस को भी आई मुश्किलें

Rahul Tewatia
Rahul Tewatia

पंजाब से मिले 143 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने काफी धीमी शुरुआत की। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 68/2 था। ऐसे में बीच के ओवर में टीम एक बार के लिए दबाव में आ गई थी। मगर राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 36* रन की नाबद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

राहुल के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 35 (29), साई सुदर्शन ने 31 (34) और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 13 (10) रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3 विकेट और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट झटके। वहीं, अर्शदीप सिंह एवं कप्तान सैम करन को भी 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना

"