Mumbai Indians Beat Punjab Kings By 9 Runs
Mumbai Indians beat Punjab Kings by 9 runs

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 33वां मुकाबला गुरुवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया, जिसे मुबई ने 9 रन ने अपने नाम किया। यह नीली जर्सी वाली टीम की इस सीजन खेले 7 मैचों में तीसरी जीत है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192/7 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब (Punjab Kings) के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 183 रन बना लिए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आइये आपको पुरे मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Pbks Vs Mi
Pbks Vs Mi

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मगर शायद उनके गेंदबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन जड़ दिए। सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की विशाल पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 36 (25), तिलक वर्मा ने 34 (18) और टिम डेविड ने 14 (7) रन की पारी खेली।

पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3, जबकि कप्तान सैम करन ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा कगिसो रबाडा को भी एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान नहीं बल्कि 38 साल का ये खिलाड़ी होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर, BCCI ट्वीट में हुआ खुलासा

PBKS vs MI: पंजाब के पुछल्ले बल्लेबाजों ने बनाया गेम

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

मुंबई से मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं हुई। 7वां ओवर आते-आते 49 रन के स्कोर पर मेजबानों की आधी टीम पवेलियन लौट गई। पंजाब टॉप 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। हालांकि, लाल जर्सी वाली टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन दिखाया।

पहले शशांक सिंह ने 25 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन और फिर आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने केवल 28 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 61 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पंहुचा था। मगर जीत हासिल करने के लिए यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ और मुंबई ने 9 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एमएस धोनी की होगी सरप्राइज एंट्री! खुद रोहित शर्मा ने किया ऐलान

"