Ipl 2024 Point Table After The Match Between Delhi Capitals And Rajasthan Royals
IPL 2024 Point Table after the match between Delhi Capitals and Rajasthan Royals

IPL 2024 Point Table: आईपीएल 2024 में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसे दिल्ली ने 20 रन से अपने नाम किया। मेजाबनों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221/8 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान के रणबांकुरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना सके। दिल्ली ने यह मुकाबला जीतकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। आइये आपको अंक तालिका की स्थित के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

दिल्ली की स्थिति हुई मजबूत

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन खेले 12 मैचों में यह छठी जीत है, जबकि शेष 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनके खाते में 12 अंक हो गए हैं और वे छठे से पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरह राजस्थान रॉयल्स को इस हार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। उनके खाते में 16 अंक हैं और प्लेऑफ में उनक जगह लगभग पक्की है। उन्होंने अब तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं और 3 में उन्हें शिकस्त मिली है।

यह भी पढ़ें: कमरे में कैद हुई शाकिब अल हसन की घटिया हरकत, सेल्फी खिंचाने आए फैन के साथ की बदतमीजी, आप भी देखिए हैरान करने वाला वीडियो

सबसे ऊपर बरकार है कोलकाता

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में सबसे बरक़रार है। उन्होंने इस सीजन खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं और उन्हें आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल 1 जीत चाहिए। उनके पास 16 अंक हैं और उनका रन रेट +1.453 है।

वहीं, दूसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है। उनके पास भी 16 अंक हैं। मगर उनका रन रेट कोलकाता से कम +0.622 है। तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। उनके पास 12 अंक हैं। वहीं, चौथी पोजीशन पर सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी 12 अंक हैं। मगर रन रेट के मामले में चेन्नई आगे हैं। सीएसके का नेट रन रेट +0.700, जबकि हैदराबाद का -0.065 है।

इस प्रकार है शेष टीमों की स्थित

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है और छठे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स है। उनके खाते में भी 12 – 12 अंक हैं, लेकिन रन रेट के मामले में वे चेन्नई और हैदराबाद से काफी पीछे हैं। दिल्ली का रन रेट -0.316 और लखनऊ का -0.371 है।

इसके बाद सातवें स्थान आरसीबी है। 8वीं पोजीशन पर पंजाब किंग्स और 9वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है। इन्होने अब तक खेले कुल मैचों में से 4 – 4 मुकाबले जीते हैं। अंक तालिका में सबसे नीचे गुजरात टाइटंस 10वें पायदान पर है। उन्होंने भी आईपीएल 2024 में सिर्फ 4 जीते हैं।

यह भी पढ़ें:  मुंबई की जीत से LSG समेत इन 3 टीमों की आई जान में जान, तो CSK की राह हुई आसान, टॉप-4 में जाने के बदले समीकरण

"