Ipl 2024 Point Table After The Match Between Royal Challengers Bangalore And Gujarat Titans
IPL 2024 Point Table after the match between Royal Challengers Bangalore and Gujarat Titans

IPL 2024 Point Table: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच को मेजबान आरसीबी ने 4 विकेट से अपने नाम किया। यह उनकी इस सीजन लगातार तीसरी जीत है। वहीं, इस सीजन खेले 11 मैचों में उनकी कुल चौथी जीत है। वहीं, गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। इसका असर अंक तालिका में उनकी पोजीशन पर भी पड़ा है। आइये आपको बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पॉइंट टेबल (IPL 2024 Point Table) का क्या हाल है –

बेंगलुरु को हुआ बड़ा फायदा

Rcb Vs Gt
Rcb Vs Gt

इस सीजन की बेहद खराब शुरुआत करने के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लय पकड़ ली है। उन्होंने इस सीजन खेले 11 में से 4 मैच जीते हैं और उनके खाते में 8 अंक हैं। यदि वे अपने शेष 3 मैच भी जीत लेते हैं, तो उनके खाते में 14 अंक हो जाएंगे। इस तरह अभी उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जीवित हैं। फिलहाल आरसीबी अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में 10वें से 7वें पायदान पर पहुंच गई है।

दूसरी तरफ गुजरात को इस हार का बड़ा नुकसान हुआ है। वे अंक तालिका में दो स्थान नीचे 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भी सीजन खेले 11 में से केवल 4 जीते हैं, लेकिन उनका रन रेट बेंगलुरु से काफी है।

यह भी पढ़ें : “निराश क्यों हो”, विश्व कप 2024 से बाहर हुए रिंकू सिंह और उनके पिता हुए नाराज, तो सौरव गांगुली ने बयान देकर मचाई सनसनी

टॉप 4 में नहीं हुआ कोई बदलाव

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले का अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) की टॉप 4 टीमों में कोई असर नहीं पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स अभी भी सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक खेले 10 में से 8 मैच जीते हैं और वे आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के बेहद करीब है। गुलाबी जर्सी वाली टीम के पास उनके पास 16 अंक हैं और उनका रन रेट +0.622 है।

वहीं, दूसरे पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स विराजमान है, जिनके पास 14 अंक हैं। तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स मौजूद है। उनके पास 12 अंक हैं। वहीं, चौथी पोजीशन पर सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी 12 अंक हैं। मगर रन रेट के मामले में कोलकाता आगे हैं। एलएसजी का नेट रन रेट +0.094, जबकि हैदराबाद का +0.072 है।

ऐसी है शेष टीमों को स्थिति

Mumbai Indians
Mumbai Indians

पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Point Table) में पांचवें पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और छठे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स विराजमान है। इन दोनों टीमों के खाते में भी 10 – 10 अंक हैं, लेकिन दिल्ली का रन रेट चेन्नई से कम है। डीसी का रन रेट -0.442 है, जबकि सीएसके का +0.627 है।

इसके बाद सातवें स्थान आरसीबी है। 8वें पोजीशन पर पंजाब किंग्स और 9वें स्थान पर गुजरात टाइटंस हैं। इन्होने अब तक खेले कुल मैचों में से 4 – 4 मुकाबले जीते हैं। वहीं, अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर मुंबई इंडियंस है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में से केवल 3 जीते हैं।

यह भी पढ़ें : काम के बीच प्रियंका चोपड़ा ऐसे रखती हैं बेटी मालती का ख्याल, लेकिन इस बात के लिए होता है मलाल, खुद को बताती है गुनहगार 

"