Ipl 2024 Point Table After The Match Between Royal Challengers Bangalore And Sunrisers Hyderabad
IPL 2024 Point Table after the match between Royal Challengers Bangalore and Sunrisers Hyderabad

IPL 2024 Point Table: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 30वां मुकबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया, जिसमें कुल 569 रन बने। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को हैदराबाद ने 20 रन से अपने नाम किया। यह ऑरेंज आर्मी की इस सीजन की चौथी जीत है। वहीं, बेंगलुरु को 7 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही आरसीबी पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। आइये आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 की अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) की स्थिति कैसी है?

आरसीबी को हुआ बड़ा नुकसान

Rcb Vs Srh
Rcb Vs Srh

आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरुरत होती है। अर्थात टीमों को 14 में से 8 मैच जीतने होते हैं। वहीं, आरसीबी इस सीजन 7 मैच खेल चुकी है और उसे केवल 1 जीत नसीब हुई है। ऐसे में उन्हें अगले 7 मैचों में सभी मैच जीतने होंगे या फिर अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। फ़िलहाल वे अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में सबसे नीचे 10वें पायदान पर हैं। उनके खाते में 2 अंक हैं और उनका रन रेट -1.185 है।

वहीं, हैदराबाद को जीत का फायदा हुआ है। उन्होंने अब तक खेले 6 में से 4 मैच जीत हैं और आईपीएल तालिका में वे 8 अंकों और +0.502 के रन रेट के साथ चौथी पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के परिणाम अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में किसी टीम की पोजीशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स टेबल में सबसे ऊपर विराजमान हैं। उनके खाते में 10 अंक हैं और उनका रन रेट 0.767 है। दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स बरक़रार है, जिन्होंने अब तक खेले 5 में से 4 मैच जीते हैं। उनका रन रेट सबसे बेहतर 1.688 है। इसके अलावा तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंक और 0.726 के रन रेट के साथ विराजमान है और चौथ स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है।

बाकि टीमों को स्थिति भी है समान

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2024 की अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में 5वें स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स है। उनके पास 6 अंक हैं। इसके बाद छठे स्थान पर गुजरात टाइटंस है और उनके खाते में भी 6 अंक हैं, लेकिन रन रेट लखनऊ से कम है। 7वें पायदान पर पंजाब किंग्स है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 2 मैच जीतकर 9वें स्थान पर है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट में केवल 1 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है।

यह भी पढ़ें : “हमारे युवा विकेटकीपर ने…” मुंबई को रौंदने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के लिए मजे, जीत का भी दिया श्रेय

"