Ipl-2024-Points-Table-Changed-After-Rcbs-Win-Over-Punjab-Kings-See-Which-Teams-Are-In-The-Top-4

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी (RCB) की टीम ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 4 विकेट से शिकस्त देकर अंकतालिका में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए है वहीं अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले स्थान पर काबिज है।। इस मुकाबले के बाद अंकतालिका (IPL 2024 Points Table)  में कुछ फेरबदल हुए हैं,जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

IPL 2024 Points Table : RCB ने दर्ज किया पहली जीत

Royal Challengers Bangaluru
Royal Challengers Bangaluru

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण के छठे मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) की टीमें आमने – सामने थी। रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स की टीम को 177 रनों के स्कोर पर रोक दिया और विराट कोहली (Virat Kohli) 77 रन तथा दिनेश कार्तिक नाबाद 28 रनों की शानदार पारी की बदौलत इस मुकाबले को जीतकर आईपीएल 2024 अंकतालिका (IPL 2024 Points Table) में 2 अंक हासिल कर लिए। पहली जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) की टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है,वहीं हार के बावजूद भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है।

यह भी पढ़े,,“अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात 

राजस्थान रॉयल्स पहले तो यह टीमें है टॉप 4 में शामिल

Ipl 2024 Points Table
Ipl 2024 Points Table

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के विरुद्ध जीत हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम 2 अंक हासिल करके सबसे बेहतर नेट रन रेट होने के नाते टॉप पर बनी हुई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे तथा गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) तीसरे तथा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे स्थान पर काबिज है। इन सभी टीमों ने एक – एक मैच खेले है और जीत हासिल कर 2 अंक प्राप्त किए है। आज 26 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है,जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह आईपीएल 2024 अंकतालिका (IPL 2024 Points Table)  को टॉप कर जाएगी।

यह भी पढें: “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

"