Srh Beats Rcb By 25 Wickets In High Scoring Match
SRH beats RCB by 25 wickets in high scoring match

RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे हैदराबाद ने 25 रन से अपने नाम किया। बेंगलुरु की यह इस सीजन की छठी हार है और ve प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच रहे हैं। इस हाई स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में रिकॉर्ड 287/3 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 262/7तक पहुंच पाई। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

RCB vs SRH: हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Abdul Samad
Abdul Samad

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फाइल्स किया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

ऑरेंज आर्मी के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस ने 41 गेंदों पर 9 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्कों के साथ 102 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी 22 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की सहायता से 34 रन बनाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 31 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 67 रन की आतिशी पारी खेली। आखिर में ऐडेन मारक्रम 17 गेंदों पर 32 रन, जबकि अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 287/3 तक पंहुचा दिया।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

RCB vs SRH: बड़े लक्ष्य का दबाए नहीं झेल पाई बेंगलुरु

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

हैदराबाद से मिले 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी हुई। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने पावर प्ले में 79 रन जोड़ लिए। मगर इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। विराट ने 20 गेंदों पर 42 रन, डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 और आखिर में दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली। मगर इन तीनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सका और पूरी टीम 20 ओवर के बाद 262/7 तक पहुंच सकी। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि मयंक मारकंडे को 2 और टी नटराजन को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : “हमारे युवा विकेटकीपर ने…” मुंबई को रौंदने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के लिए मजे, जीत का भी दिया श्रेय

"