IPL 2025 Mega Auction : 24 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। पिछले संस्करण में धाकड़ खिलाड़ी की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। हालांकि उसके बाद भी केकेआर की टीम ने इन्हे आईपीएल 2025 मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) के लिए रिलीज कर दिया था। अब मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ की बोली लगाकर धाकड़ खिलाड़ी ने अपना बनाया है।
IPL 2025 Mega Auction: इस टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) में शामिल थे, हालांकि धाकड़ खिलाड़ी को पंजाब किंग्स की फ्रेंचाईजी ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया है। यह आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली थी लेकिन बाद में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 27 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया था।
बन सकते है टीम के कप्तान
आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को अपने टीम का हिस्सा बनाया है। जिसके बाद धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह कहा जा रहा है की पंजाब किंग्स की फ्रेंचाईजी उन्हे आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान बना सकती है। श्रेयस ने अपने कप्तानी में बीते संस्करण कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने में सहायता की थी। वहीं आईपीएल 2020 में दिल्ली को रनरअप बनाने में भी सहायता की थी।
आईपीएल में कमाल के रहे है आंकड़े
आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) में 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम हासिल करने वाले श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी के आंकड़े अच्छे रहे है। स्टार क्रिकेटर ने 116 मुकाबलें खेले है, इस दौरान 115 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.23 की औसत से 3127 रन बनाएं है। धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से आईपीएल में 21 अर्धशतकीय पारी खेली है। 96 रनों की पारीइनकी सबसे बेस्ट इनिंग रही है।
यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर का shocking खुलासा, शादी की पहली रात पर ही पति ने पराए मर्द के साथ सोने के लिए किया था मजबूर