Is Rohit Sharma Injured Before World Cup 2024?

Rohit Sharma : टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय शेष है,2 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही इस मेगा ईवेंट का आगाज हो जाएगा। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध मुकाबले के साथ अपने सफर की शुरुआत करेगी। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पीठ में दिक्कत की अपडेट सामने आ रही है, जिसने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है।

चोटिल है टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईपीएल 2024 में 3 मई को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। जिसके बाद फैंस पूरी तरह से चिंतित दिखाई दिए। इस मैच में वह दूसरी पारी में बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए लेकिन बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हुए। मैच समाप्त होने के बाद टीम के साथी खिलाड़ी पीयूष चावला ने रोहित शर्मा के फिटनेस पर अपडेट दिया और उनकी पीठ में दिक्कत होने की बात कही।

टी20 विश्व कप 2024 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पीठ में दिक्कत होने की खबर ने सबको खूब चौंकाया, हालांकि मुंबई इंडियंस और केकेआर के मैच के बाद पीयूष चावला ने यह बताया की वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। जिसके बाद भारतीय फैंस ने थोड़ी राहत भरी सांस ली हैं। भारतीय फैंस को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अच्छा प्रदर्शन करने की बहुत उम्मीदें है।

यह भी पढ़ें ; काम के बीच प्रियंका चोपड़ा ऐसे रखती हैं बेटी मालती का ख्याल, लेकिन इस बात के लिए होता है मलाल, खुद को बताती है गुनहगार 

इससे पहले भी हुई थी दिक्कत

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल 2024 में केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले पीठ में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारतीय कप्तान मुकाबले में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में बतौर बल्लेबाज खेलने उतरे थे। यह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा को पीठ की दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अंतिम टेस्ट मैच में पीठ में दिक्कत हुई थी। जिसके चलते यह मैच के अंतिम इन मैदान पर नही उतरे थे।

यह भी पढ़ें : VIDEO: नहीं सुधर रहे हार्दिक पांड्या, अब शमी की तरह LIVE मैच में बुमराह पर निकाला गुस्सा, तो मायूस देखते रह गए जसप्रीत

"