Ishan Kishan Is Set To Miss Ipl 2024 As He Might Get Suspended By Bcci

Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। बीसीसीआई से उन्होंने मानसिक अवसाद संबंधित कारण बताकर छुट्टी ली थी। तब से लेकर अब तक वह पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। बीते दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फरमान जारी किया कि जो खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन सबको डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेना है। हालांकि इसके बावजूद ईशान (Ishan Kishan) ने उनका कहना नहीं माना। इसी बीच उनपर बहुत बड़ी गाज गिरने जा रही है। आइए विस्तार से जानें।

Ishan Kishan समेत इन खिलाड़ियों को मिली थी नसीहत

Ishan Kishan
Ishan Kishan

बीसीसीआई ने पिछले दिनों कड़े स्वर में यह संदेश जारी किया, कि हर खिलाड़ी को आईपीएल खेलने से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य है। दरअसल ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई, कि वह घरेलू क्रिकेट खेलना छोड़ बड़ौदा में हार्दिक पांड्या और उनके भाई के साथ अभ्यास कर रहे हैं। साथ ही चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर और टीम से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर भी घरेलू सर्किट में नजर नहीं आए। इसी को लेकर जय शाह की अध्यक्षता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तमाम खिलाड़ियों व खासकर इन तीनों को यह नसीहत दी।

यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के बाद खून के आँसू रोई है RCB,एक खिलाड़ी बना था IPL फाइनल का गुनहगार

आगामी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे Ishan Kishan

Ishan Kishan World Cup 2023
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) के आगामी आईपीएल 2024 में खेलने पर बहुत बड़ा सवालिया निशाल खड़ा हो गया है। दरअसल उन्होंने बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन किया और रणजी ट्रॉफी 2024 एक भी मैच में हिस्सा नहीं लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऐसे नियम लाने वाली है जिसके तहत, जो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलेंगे, उन्हें आईपीएल में खेलने नहीं दिया जाएगा। ईशान (Ishan Kishan) को लेकर एक और खबर आ रही है। वो ये कि यह 25 वर्षीय क्रिकेटर आगामी डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"