Jaspreet Bumrah Out Of Champions Trophy, Bowler Who Played 2 Matches Will Replace Him
Jaspreet Bumrah out of Champions Trophy, bowler who played 2 matches will replace him
Jasprit Bumrah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी है। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी इंजरी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पूरी तरह फिट नहीं हो पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह सिर्फ दो मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए Jasprit Bumrah

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

बीसीसीआई ने बीते दिन ये जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है। बीसीसीआई के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। यह दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें बुमराह चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की हार 200% हुई पक्की, सिलेक्टर्स की ये गलती 140 करोड़ भारतवासियों पर पड़ेगी महंगी

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

आपको बता दें, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में बदलाव कर दिया है। मैनेजमेंट ने बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। राणा, जिन्हें बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है, ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए शानदार शुरुआत की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर अपने टी20 डेब्यू में तीन विकेट भी चटकाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के साथ ये 4 दिग्गज खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर