Jasprit Bumrah Will Not Play In The Last 3 Matches For Mumbai Indians
Jasprit Bumrah will not play in the last 3 matches for Mumbai Indians

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपने खेमे में शामिल किया। इसके बाद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर नीली जर्सी वाली टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया। हालांकि, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में से केवल 3 जीते हैं, जबकि 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसी बीच मुंबई से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल के शेष 3 मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।

आईपीएल 2024 से बाहर हुए Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

मुंबई इंडियंस को अभी भी इस सीजन 3 मैच और खेलने हैं। भले ही वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। मगर उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबला खेलना होगा। हालांकि, माना जा रहा है कि मुंबई की टीम दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इन मैचों से ब्रेक दे सकती है।

दरअसल, आईपीएल के ठीक बाद 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और इस मेगा इवेंट से पहले बुमराह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। ऐसे में जस्सी को लगभग 1 महीने के लिए खेल से आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : काम के बीच प्रियंका चोपड़ा ऐसे रखती हैं बेटी मालती का ख्याल, लेकिन इस बात के लिए होता है मलाल, खुद को बताती है गुनहगार 

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

आईपीएल 2024 में भले ही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बल्लेबाजों को अपना खूंखार अवतार दिखाया है। वे इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनका पर्पल कैप पर कब्ज़ा है। जस्सी ने 11 मैचों में 6.25 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 17 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल 2024 में जहां टीमें आसानी से 250 रन के आंकड़े को छू रही हैं, वहां जसप्रीत ने बल्लेबाजों को एक – एक रन का मोहताज कर दिया। ऐसे में अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज से इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिज़र्व खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह खलील अहमद, आवेश खान।

यह भी पढ़ें : “निराश क्यों हो”, विश्व कप 2024 से बाहर हुए रिंकू सिंह और उनके पिता हुए नाराज, तो सौरव गांगुली ने बयान देकर मचाई सनसनी

"