Jay Shah Told That Ajit Agarkar Removed Ishaan And Shreyas From The Central Contract.
Jay Shah told that Ajit Agarkar removed Ishaan and Shreyas from the central contract.

Jay Shah: इंडियन प्रीमियर लीग की धूम के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने एक बयान से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े पूरे विवाद से अपना पल्ला झाड़ते हुए सारी जिम्मेदारी चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के सिर मढ़ दी है। शाह का कहना है कि वे केवल सूचनाएं पहुंचाने और फैसले लागू करने का केवल एक जरिया हैं, जबकि सभी फैसले अजीत अगरकर के द्वारा ही लिए गए। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Jay Shah ने झाड़ा अपना पल्ला

Jay Shah
Jay Shah

दरअसल, गुरुवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कई मामलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आईपीएल और टीम इंडिया के भविष्य के साथ साथ बीसीसीआई के हालिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जुड़े मुद्दे पर भी बड़े खुलासे किए।

शाह ने बताया कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने का फैसला चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का था। उन्होंने केवल अगरकर के इस फैसले को सहमति दी और इसे स्वीकार किया। जय शाह (Jay Shah) ने यह भी कहा कि गलती करने पर किसी भी को छूट नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : “औरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता अगर”, विराट कोहली ने बताया कैसे IPL 2024 में पीछे रह गई RCB, स्ट्राइकरेट बवाल पर भी दिया जवाब

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर क्या बोले Jay Shah

Jay Shah
Jay Shah

बीसीसीआई मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जय शाह (Jay Shah) ने कहा, “आप बीसीसीआई का संविधान देख सकते हैं, मैं सिर्फ एक जरिया हूं। फैसले अजीत अगरकर लेते हैं। जब दो खिलाड़ियों (श्रेयस अय्यर और ईशान किशन) ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था, तो उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला भी उन्होंने (अजीत अगरकर) ने लिया था।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा काम तो सिर्फ फैसलों का लागू करना है। हमने नए खिलाड़ियों को जगह दी। कोई भी गलतियां करके बच नहीं सकता।”

ईशान और श्रेयस अय्यर को किया गया था बाहर

Ishan Kishan
Ishan Kishan

गौरतलब है कि ईशान किशन ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम यह कहकर वापस ले लिया था कि उन्हें मेंटल ब्रेक चाहिए। इसके बाद वे हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आए। बीसीसीआई की तरह से उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने की हिदायत दी गई, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।

श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे एनसीए गए और जल्द ही फिट हो गए। अय्यर को भी रणजी में खेलने को कहा गया, लेकिन वे पीठ दर्द का बहाना बनाकर मुंबई अपने घर लौट गए। हालाँकि बीसीसीआई से मिले चेतावनी के बाद उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मगर तब तक बोर्ड ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला कर लिया था।

यह भी पढ़ें : एबी डिविलियर्स का हार्दिक पांड्या पर फूटा गुस्सा, बोले – ‘खुद को एमएस धोनी समझता है लेकिन तू नहीं है..’

"