Jaydev Unadkat Will Replace Mohammad Siraj In Odi Against West Indies
Mohammed Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला समाप्त होने के बाद अब सबकी नजर एकदिवसीय श्रृंखला पर टिक गई है। एकदिवसीय मुकाबलों के श्रृंखला की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। टेस्ट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारत की नजर इस श्रृंखला को भी अपने नाम पर करने पर होगी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा कई बदलाव के साथ नजर आ सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि रोहित शर्मा अपनी आईपीएल की टीम के साथी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताते हैं। इसका नजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है। जब रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह पर अपनी मुंबई की टीम के एक खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं।

रोहित शर्मा जयदेव उनादकट को दे सकते हैं पहले मुकाबले में मौका

Rohit Sharma And Jaydev Unadkat

रोहित शर्मा की अगुवाई में टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। 27 जुलाई से अब भारतीय टीम एकदिवसीय मुकाबले की श्रृंखला खेलने वाली है। इस श्रृंखला में भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पारिवारिक कारणों की वजह से अब वापस भारत आ चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उनकी जगह पर अपनी मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में शामिल कर सकते हैं।

जयदेव उनादकट मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं पिछले साल

Jaydev Unadkat

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा जयदेव उनादकट को टीम में शामिल कर सकते हैं। 7 एकदिवसीय मुकाबले में 8 विकेट लेने का अनुभव रखने वाले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह पर पहले मुकाबले में खेल सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में जयदेव उनादकट ने टी-20 मुकाबलों में भी शिरकत किया है जिसमें 14 विकेट उनके नाम पर है। पिछले साल यह गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलता नजर आया था।

ऐसे में रोहित शर्मा जयदेव उनादकट की मजबूती और कमजोरी से अच्छे तरीके से वाकिफ है। इसी वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है कि बाएं हाथ के गेंदबाज होने की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में मोहम्मद सिराज की जगह पर शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़िये : टेस्ट मैच में मिली जीत के बावजूद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, मोहम्मद सिराज को अचानक वनडे से किया बाहर 

"