Joe Root Bizarre Dismissal Reminded Fans This Iconic Scene From The Film Lagaan

Joe Root: राजकोट में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अब रोमांचक स्थिति में पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपना तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया है। दरअसल दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने उनका शिकार किया। महज 18 रन बनाकर इस खिलाड़ी ने अजीबोगरीब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। यह देख फैंस को बॉलीवुड फिल्म लगान के एक सुप्रसिद्ध दृश्य का भी स्मरण हो रहा है।

अजीबोगरीब शॉट खेलकर आउट हुए Joe Root

Joe Root
Joe Root

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के विशाल स्कोर का पीछा करने आई इंग्लैंड टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। जो रूट (Joe Root) जो अब तक बेन डकेट का अच्छा साथ निभा रहे थे, वह 18 रनों का योगदान देकर चलते बने। हालांकि उनके आउट होने का तरीका काफी अपरंपरागत था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप में खड़े यशस्वी जयसवाल के हाथों में चली गई। यह देखकर लोगों को “लगान” मूवी का एक दृश्य याद आया, जिसमें फिल्म के एक किरदार “गुरन” विकेटों को घेरकर खेलता है।

यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के बाद खून के आँसू रोई है RCB,एक खिलाड़ी बना था IPL फाइनल का गुनहगार

टीम इंडिया के खिलाफ अभी भी पीछे है इंग्लैंड

Ben Duckett
Ben Duckett

पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई है। भारत ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में मेहमान टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 3 विकेट खोकर 224 रन बना लिए थे। बेन डकेट अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं और बड़ी पारी की तरफ अग्रसर हैं। वहीं अभी-अभी जसप्रीत बुमराह ने जो रूट (Joe Root) को आउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है। मेजबान टीम के स्कोर से इंग्लैंड अभी भी 221 रनों से पीछे हैं और उनके हाथ में 7 विकेट शेष है।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"