Just Before Ipl 2024 Auction, 3 Big Players Withdrew Their Names.
Just before IPL 2024 auction, 3 big players withdrew their names.

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन (IPL 2024 Auction) आज यानि 19 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से दुबई में आयोजित होगा। इस दौरान 215 अनकैप्ड प्लेयर समेत कुल 333 खिलाड़ियों की किस्मत का निर्धारण होगा। हालांकि, ऑक्शन से चंद घंटों पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। नीलामी से ठीक पहले तीन बड़े खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और क्यों उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया, जिसमें खेलना दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना होता है।

इन खिलाड़ियों ने लिया IPL 2024 Auction से अपना नाम वापस

Ipl 2024 Auction
Ipl 2024 Auction

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की नीलामी (IPL 2024 Auction) शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिनर रेहान अहमद ने आईपीएल की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। इतना ही नहीं बांग्लादेश के धाकड़ तेज गेंदबाज शौरीफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने भी आगामी आईपीएल ऑक्शन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रेहान ने शॉर्ट नोटिस देकर अपना नाम वापस लिया है।

गोरतलब है कि आईपीएल के दौरान इंग्लैंड की टीम अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 22 से 30 मई के बीच टी20 सीरीज खेलेगी। मगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसके खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद जैसे दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: “इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना” टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

इस वजह से लिया रेहान अहमद ने अपना नाम वापस

Rehan Ahmed
Rehan Ahmed

19 साल के रेहम अहमद को अगले साल जनवरी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आना है। ऐसे में अगर वो इसके बाद आईपीएल में हिस्सा लेते हैं, तो उन्हें काफी लम्बे समय तक के लिए देश से बाहर रहना होगा, जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड राजी नहीं है। बोर्ड नहीं चाहता कि रेहान कम उम्र में इतने लंबे समय तक घर से दूर रहें।

दूसरी तरह बांग्लादेश टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शौरीफुल इस्लाम ने भी आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पीछे हटने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की टीम को मार्च और अप्रैल के दौरान ही श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करनी है। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में नहीं खेलना का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने नंबर-3 पोजीशन के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर

"