Kareena-Kapoor-Entered-Cricket-Bought-This-Team-Before-Ipl-2024

Kareena Kapoor: बॉलीवुड सितारों का क्रिकेट प्रेम किसी से छुपा नहीं है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास केकेआर की टीम है तो कई अन्य सितारों ने दूसरे स्पोर्ट्स टीम में पैसा लगाया है। कुछ समय पहले बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ISPL के पहले संस्करण में मुंबई टीम के मालिक बने, तो वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीग में श्रीनगर टीम के मालिक हैं। अब इसमें बॉलीवुड के एक फेमस कपल की एंट्री हो गई हैं। बता दें कि बुधवार को करीना कपूर (Kareena Kapoor) और उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं।

Kareena Kapoor और सैफ क्रिकेट टीम के बने मालिक

इंस्टाग्राम पर 11.4 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक रील शेयर की, जिसमें गली क्रिकेट खेलने वाले युवा क्रिकेटरों को दिखाया गया था। वीडियो को कैप्शन दिया गया था, क्रिकेट एक परंपरा है जिसे हम प्यार से संजोते हैं और साझा करते हैं, यह आखिरकार परिवार में चलता है। कैप्शन में करीना अपने ससुर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) का जिक्र कर रही थीं, जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे। पटौदी को 21 साल की उम्र में भारत का क्रिकेट कप्तान नियुक्त किया गया था। सैफ टाइगर पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा 1 और टेस्ट मैच! इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई मांग, जानिए कब और कहां होगी भिड़ंत

करीना कपूर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Kareena Kapoor Khan-Saif Ali Khan
Kareena Kapoor Khan-Saif Ali Khan

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बुधवार को एक पोस्ट में लिखा, इंंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में टीम कोलकाता का मालिकाना हक मिलने की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हूं! ये उभरते हुए युवा क्रिकेटरों के लिए एक शानदार मौका है और इस अनुभव का हिस्सा बनकर हमें इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती, टीम कोलकाता जीतने के लिए खेलें।

बता दें कि आईएसपीएल (ISPL), भारत का पहला टेनिस बॉल टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दो मार्च से नौ मार्च तक चलेगा। (ISPL) के उद्घाटन संस्करण में 19 कड़े मुकाबले होंगे। इसमें छह टीमें- हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर शामिल होंगी। टीम मुंबई के मालिक अमिताभ बच्चन हैं। टीम श्रीनगर के मालिक अक्षय कुमार हैं। टीम बेंगलुरु के मालिक ऋतिक रोशन हैं। टीम हैदराबाद के मालिक राम चरण हैं तौ टीम चेन्नई के मालिक सूर्या हैं।और अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: साल 2024 में ये 5 दिग्गज होंगे टीम इंडिया से बाहर, नहीं खेलेंगे कोई मैच, लिस्ट में भारत के इन 2 चहेतों का नाम भी हैं शामिल 

"