Kedar Jadhav Scored 182 Runs In Ranji Trophy 2024

Kedar Jadhav: धाकड़ भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर घरेलू क्रिकेट में अभी भी उनका भोकाल बरक़रार है। रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने महाराष्ट्र की तरह से खेलते हुए झारखण्ड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है।

जाधव की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में आईपीएल 2024 से पहले कोई फ्रेंचाइजी उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है। बहरहाल, आइये आपको केदार जाधव (Kedar Jadhav) की इस शतकीय पारी की पूरी जानकारी देते है।

Kedar Jadhav ने झारखंड के खिलाफ जड़ा शतक

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

महाराष्ट्र के कप्तान केदार जाधव ने टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 216 गेंदों में 84.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। इस पारी के दौरान केदार ने 21 चौके और 5 छक्के जड़े। यानि उन्होंने 114 रन तो केवल 26 गेंदों पर ठोक दिए।

केदार जाधव (Kedar Jadhav) की इस शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र अपनी पहली पारी में 601 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कप्तान केदार के अलावा पवन शाह और अंकित बावने ने भी सेंचुरी जड़ी। पवन ने 136 रन, जबकि अंकित ने 131 रन बनाए।

आपको बता दें कि केदार जाधव को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज़ कर दिया था। वहीं, ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता..’ मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या का उड़ाया मजाक, गुजरात को छोड़ने पर कह दी ऐसी चुभने वाली बात

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

महाराष्ट्र में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, झारखण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 403 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान विराट सिंह ने 108 रन की शतकीय पारी खेली।

403 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 601/5 रन टांग दिए। मेजबानों के लिए कप्तान केदार जाधव (Kedar Jadhav), पवन शाह और अंकित बावने ने सेंचुरी जड़ी। इसके बाद झारखण्ड की टीम ने अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा-पंत की हुई वापसी, तो ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

"