Kkr Captain Got Injured Before The Start Of Ipl 2024

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, सीजन शुरू होने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। उनके कप्तान चोटिल हो गए हैं और अब उनका आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

केकेआर को अपना पहला मैच शनिवार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलना है। ऐसे में उनके कप्तान का चोटिल होना, उनके ख़िताब जीतने के सपनों को ध्वस्त कर सकता है।

चोटिल हुए KKR के कप्तान

Kkr
Kkr

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 के लिए एक बार फिर श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया था। आईपीएल 2023 में अय्यर चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। मगर अब इस सीजन के शुरू होने से ठीक पहले श्रेयस एक बार फिर चोटिल हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर इस समय मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेल रहे हैं। इसी दौरान उनके पीठ दर्द की समस्यों से जूझना पड़ा है। विदर्भ के खिलाफ इस मैच के चौथे दिन में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके। इससे अलावा तीसरे दिन भी उन्हें बल्लेबाजी के दौरान फिजिकल समस्याएँ आई थी।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

KKR को ढूंढना पड़ेगा नया कप्तान?

Kkr
Kkr

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की खबर के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स को नए कप्तान की तलाश करनी होगी। मगर श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 फाइनल के पांचवे दिन फील्डिंग करने मैदान पर उतरे हैं, जिसे देख केकेआर के टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होगी।

हालांकि, केकेआर के लिए परेशानी अभी भी बनी हुई है, क्योंकि उनके कप्तान अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी अर्धशतक पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जड़ा था। हालांकि, मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने 95 रन जरूर बनाए। मगर उससे पहले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

"