Kl Rahul Gave Credit To This Player For His Victory Against Chennai Super Kings.
KL Rahul gave credit to this player for his victory against Chennai Super Kings.

KL Rahul: मंगलवार को आईपीएल 2024 का एक और धड़कने बढ़ा देने वाले रोमांचक मैच खेला गया। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (CSK vs LSG) की टीम आमने सामने थी। इस मुकाबले के आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी, जिसे मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने केवल 3 गेंदों में हासिल करके अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210/4 का स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले को जीतकर एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी खुश नजर आए और उन्होंने जीत का सारा श्रेय मार्कस स्टोइनिस को दिया।

मैच के बाद क्या बोले KL Rahul?

Kl Rahul
Kl Rahul

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“ऐसी जीत बहुत खास होती। खासकर जब मैच इतना रोमांचक हो। पारी के शुरुआती समय में हम खेल में काफी पीछे थे, इसलिए इस मैच को जीतना बहुत खास है। आज हमने एक नई शुरुआत की। दोनों टीमों ने 0 से मैच शुरू किया। यहां की परिस्थितियां अलग हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने (सीएसके ने) वास्तव में अच्छी शुरुआत की और हमें दबाव में डाल दिया। यहां 170-180 का स्कोर बहुत अच्छा होता। वास्तव में उन्होंने (सीएसके ने) अच्छी बल्लेबाजी की। हमारी जीत का पूरा श्रेय स्टोइनिस को जाता है। उन्होंने सिर्फ पावर हिटिंग नहीं की, बल्कि बहुत ही चतुराई से बैटिंग की। उन्होंने अपने गेंदबाज चुने और बहुत शानदार खेल दिखाया।”

राहुल (KL Rahul) ने आगे बताया, “हमने स्टोइनिस को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा, क्योंकि हमें लगा कि हमें साहसी होने और पावरप्ले का फायदा उठाने की जरूरत है। साथ ही टॉप 3 में 1 पावर-हिटर की भी जरूरत होती है।”

टी20 क्रिकेट के बदलते स्वरुप पर भी बोले KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट के बदलते स्वरुप पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “मैंने महसूस किया है कि पिछले कुछ वर्षों में टी20 क्रिकेट बदल गया है। 170-180 रन अब काफी नहीं होते हैं। आपको पावरप्ले में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है और इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी है, जो आपको बैटिंग में अधिक गहराई देता है।”

अपने प्रदर्शन को लेकर राहुल (KL Rahul) ने कहा, “हाल के समय में मैंने ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए खुश हूं कि अब मैं लय पकड़ रहा हूं। हमारी कोई निर्धारित योजना नहीं है,। बस हमारे सलामी बल्लेबाज तय हैं। उनके अलावा जब भी हमें जो सही लगे वह मैदान में उतरने के लिए तैयार रहते हैं। हमें इसी प्रकार से खेलना जारी रखेंगे।”

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेजबान चेन्नई ने इस मौके का फायदा उठाया और अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी की बदौलत 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 108* रन की नाबद पारी खेली। उनके अलावा शिवम दुबे ने भी 27 गेंदों पर 66 रन की ताबड़तोड़ इनिंग खेली।

iलक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स का पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद टीम ने एक छोर से लगातार विकेट गंवाएं। मगर मार्कस स्टोइनिस ने एक छोर पकड़ कर रखा और आखिर में अपनी टीम को जीत दिला कर दम लिया। उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों पर 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.82 रहा।

"