Ks-Bharat-Dedicated-His-Innings-To-Lord-Shri-Ram-After-Scoring-A-Century-Against-England

KS Bharat: इस समय अयोध्या समेत पूरा भारत प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भक्ति में लीन है। क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां आज यानि 22 जनवरी को राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने वाली हैं। वहीं, खेल का मैदान भी इस भक्ति के माहौल से दूर नहीं है।

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ा और फिर अपनी यह पारी श्रीराम को समर्पित कर दी। इस वाकिए का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइये आपको विस्तार से इस खबर की जानकारी देते हैं।

इस भारतीय बल्लेबाज ने श्रीराम को समर्पित किया अपना शतक

Ks Bharat
Ks Bharat

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 17 जनवरी से 20 जनवरी तक अहमदाबाद में पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में शनिवार को इंडिया ए के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने 116* रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

भरत (KS Bharat) ने अपना शतक पूरा करते ही मैदान पर ‘धनुष-बाण’ चलाने का एक्शन करते हुए अपने यह शतक भगवान श्रीराम को समर्पित कर दिया। उनके आस पास खड़े खिलाडियों ने भी तालियां बजाकर उनकी सराहना की। इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ही नहीं बल्कि सानिया मिर्जा भी दे चुकी है धोखा, इस गैर मर्द के साथ प्राइवेट तस्वीरें हुई वायरल!

ऐसा रहा मैच का हाल

Ks Bharat
Ks Bharat

मुकाबले की बात करें तो पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बावजूद भारत ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। हालांकि, मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। मगर इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 553/8 का स्कोर खड़ा करके उनका फैसला गलत साबित कर दिया। इसके बाद मेजबान भारत की पहली पारी केवल 227 रन पर सिमट गयी।

पहली पारी के आधार पर बड़ी लीड लेने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी 163/6 पर घोषित कर दी। अब भारत को अंतिम इनिंग में 490 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। केएस भरत (KS Bharat) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 426 रन बनाए और इस तरह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, रोहित-कोहली दोनों को मिली जगह, हार्दिक-सूर्या बाहर

"