Ks Bharat Scored A Century In Vijay Hazare Trophy

KS Bharat: भारत में घरेलू क्रिकेट जोरों शोरों से जारी है, जहां कई खिलाड़ी अपने प्रतिभाशाली प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। जी हां, भारत में इस समय वनडे प्रारूप का सबसे प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अरुणांचल प्रदेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए आंध्रा की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए चयनकर्ताओं का दरवाजा भी खटखटा दिया है।

KS Bharat ने शतकीय पारी खेलते हुए आंध्रा को दिलाई जीत

Ks Bharat
Ks Bharat

चंडीगढ़ में खेले गए ग्रुप डी के इस मैच में अरुणांचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने निर्धारित 50 ओवरों में 234/4 का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को आंध्रा ने 34.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

हनुमा विहार (5) के रूप में उन्हें पहला झटका काफी जल्दी लग गया था, लेकिन इसके बाद कप्तान श्रीकर भरत (KS Bharat) और अश्विन हेब्बर के बीच 200 से ज्यादा रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। अश्विन और भरत दोनों ने शतकीय पारी खेली और आंध्रा को आसानी से जीत मिल गई।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी KKR, सालों से टीम पर बने हुए हैं बोझ, अब निकाले जाएंगे बाहर

सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा KS Bharat ने शतक

Ks Bharat
Ks Bharat

30 साल के श्रीकर भरत (KS Bharat) ने 108 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट 108.33 का रहा। दूसरी तरफ अश्विन हेब्बर ने भरत का अच्छा साथ दिया और 93 गेंदों पर 103 रन की शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले।

भरत ने टीम इंडिया का टेस्ट प्रारूप में प्रतिनिधत्व किया है। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 18.42 की औसत से 129 रन बनाए। इस लचर प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया। लेकिन अगर श्रीकर भरत (KS Bharat) विजय हज़ारे में कुछ और अच्छी पारियां खेलते हैं, तो चयनकर्ता उनके नाम पर फिर से विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की टीम RCB ने IPL 2024 जीतने के लिए बनाया प्लान, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को सबसे पहले किया बाहर

"