Making Video Of Darryl Mitchell Is Very Difficult For The Fan
Making video of Darryl Mitchell is very difficult for the fan

Daryl Mitchell: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक ठीक ठाक रहा है। वे प्लेऑफ में पहुंचने के दावेदारों में शुमार हैं। हालांकि, टीम की योजनाएं उम्मीद मुताबिक सफल नहीं हुई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाफी डैरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपये की कीमत में ख़रीदा था, लेकिन वो अपनी इस कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। इसी बीच डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके कारण एक सीएसके फैन को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

Daryl Mitchell का वीडियो बनाना फैन को पड़ा महंगा

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला गया। यह मुकाबला शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंचे थे। फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए मैच शुरू होने से काफी समय पहले स्टैंड्स में जमा होने शुरू हो गए।

इसी दौरान जब डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) बॉउंड्री के पास पुल शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे थे, तो उनका शॉट स्टैंड में बैठे एक फैन को जाकर लगा। इसके कारण फैन का महंगा फ़ोन टूट गया और उसे चोटें भी आई।

यह भी पढ़ें:  मुंबई की जीत से LSG समेत इन 3 टीमों की आई जान में जान, तो CSK की राह हुई आसान, टॉप-4 में जाने के बदले समीकरण

सामने आया वीडियो

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) नेट्स लगाकर शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे थे, लेकिन अचानक उनका शॉट नेट के ऊपर से होता हुआ, स्टैंड पर बैठे दर्शक को लग जाता है। फैन उस समय अपने एप्पल के महंगे फ़ोन से डैरिल का वीडियो बना रहा था। गेंद सीधे उनके हाथ पर लगी, जिसके चलते फ़ोन उनके हाथ से गिर गया और बुरी तरह टूट गया। हालांकि, इसके बाद डैरिल ने फैन को अपने बैटिंग ग्लब्स गिफ्ट किए। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

ऐसा रहा है Daryl Mitchell का प्रदर्शन

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

32 साल के डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने आईपीएल 2024 में खेले 10 मैचों में 28.63 की औसत और 134.71 के स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक मात्र अर्धशतकीय पारी निकली है। सीएसके को अब इस सीजन लीग स्टेज में 3 मैच और खेलने हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि दाएं हाथ का यह हरफनमौला खिलाड़ी फॉर्ममे लौटे और सीएसके को प्लेऑफ में प्रवेश दिलाए।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Point Table: अपने साथ – साथ हैदराबाद को भी ले डूबी मुंबई? 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद बढ़ी SRH की मुश्किलें

"