Matthew-Hayden-For-The-World-Cup-2023-Picks-Team-India-15-Member-Squad

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने में अब ज्यादा लंबा वक्त नहीं बचा है. उससे पहले सभी टीमे लगातार अपनी तैयारियों में जुटी है. इस टूर्नामेंट से पहले एशिया कप 2023 को लेकर भी तैयारियां जोरो पर हैं. इसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथो में है. 30अगस्त को इस इवेंट का पहला मैच खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान ऑस्ट्रेलियाई ने किया है. कैसी है ये टीम आइये जानते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम

World Cup 2023 For Team India

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी तक BCCI ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. आईसीसी की ओर से आखिरी स्क्वॉड की घोषणा की तारीफ 5 सितंबर है. उससे पहले बोर्ड को ये काम संपन्न करना होगा. लेकिन उससे पहले हर दिग्गज भारतीय टीम के दल को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहा है. इसमें अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन का भी नाम जुड़ चुका है. उन्होंने भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल की भविष्यवाणी कर दी है.

5 सितंबर तक सभी देशों को वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों का ऐलान करना होगा. हालांकि, वे बाद में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI 5 सितंबर को ही आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान करेगी.

इन खिलाड़ियों को विश्वकप की टीम में मिली जगह

Matthew Hayden Team India

BCCI से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी है. हेडन ने इस टीम में कुलदीप चादव और युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत जिस टीम का चयन किया है. उसमें 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 तेज गेंदबाज शामिल हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इस दिग्गज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन तीनों ही खिलाड़ियों को मौका दिया है.

जबकि ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के तौर पर सिर्फ दो स्पिनर को शामिल किया है. हेडन ने अपनी टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के रूप में आठ बल्लेबाज चुने हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के रूप में चार ऑलराउंडर हैं. वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रूप में तीन तेज गेंदबाज हैं.

मैथ्यू हेडन की ओर से चुनी गई World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Team India Squad

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हुआ भारत का सबसे बड़ा दुश्मन 

"