Mitchell Starc: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 7 नवंबर को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है। ताज अपडेट के अनुसार उनका स्कोर 37.2 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन हो गया है। कप्तान हशमतुल्ला शहीदी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एक खतरनाक यॉर्कर पर उनका काम तमाम किया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Mitchell Starc ने खतरनाक यॉर्कर पर हशमतुल्ला को किया चित

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) की टीमें विश्व कप 2023 में आमने-सामने हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच किसी भी कीमत पर जीतने को देखेगी। मुकाबले पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को तीसरा झटका लग चुका है। कप्तान हशमतुल्ला शहीदी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। वह 26 रनों का योगदान दे सके। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बेहतरीन यॉर्कर पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टार्क (Mitchell Starc) की बेहतरीन गेंद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल में अफगानिस्तान

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। सिक्का उछला और अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए अफगान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। रहमनुल्ला गुरबाज ने 21 रन बनाए। इसके बाद रहमत शाह (30) और हशमतुल्ला (26) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
शार्दुल ठाकुर की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य